एनबीडी मुलुंड,
होली के दिन हरजु गरजु संघ एवं युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा होली हुड़दंग का आयोजन भान बाई निवास, म. गांधी रोड, मुलुंड (प.) पर बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक नरेंद्र भारती, राजीव रंजन, गायिका गुडिया सिंह, निशा सिंह एवं उनकी टीम के मोती, मनोज, नमी जी, राकेश और अतुल उपाध्याय ने होली गीतों और लोकगीतों से सभी का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ. बाबूलाल सिंह एवं डॉ. सचिन सिंह ने सभी आगंतुकों का गुलाल लगाकर, गले मिलकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी बीरेन्द्र पाठक का जन्मदिवस धूमधाम से नाच-गाकर मनाया गया, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील गंगवानी (महासचिव मुंबई कांग्रेस), वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. आर.आर. सिंह, भाजपा नेता विजय यू. सिंह, आर.डी. यादव, विनोद कांबले, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शुक्ला, पत्रकार व समाजसेवी अविनाश पांडेय, पत्रकार मनीष पाठक, मनसे व्यापार सेल ठाणे जिलाध्यक्ष राकेश जैन, राकांपा अध्यक्ष एड. अमित पाटील, कन्हैयालाल गुप्ता, उत्तर भारतीय सेल के महासचिव दयाशंकर सिंह, डॉ. आर.एम. पाल, उपाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, मोहनलाल राज, बबिता गुप्ता, शरीफ खान, राजन उटवाल, अश्विनी पोचे, समाजसेवी एड. संतोष दुबे, एड. सत्यम दूबे, रमेश जायसवाल, रमेश सिंह, हेमंत बापट, छोटेलाल शर्मा, अरविंद बिन्द, सुलभ जैन, ए.आर. पांडेय, संतोष जैसवार, समाजसेवी सदानंद भट्ट, अमित गुप्ता, संतोष तिवारी, कीर्ति शाह, विजय ठक्कर, शिवनारायण जायसवाल, विपुल गोगरी, महेश पाटील, गया प्रसाद गुप्ता, रामराज सिंह, प्रेम साखला, तिलबहादूर सोनार, रंजीत गुप्ता, दीनानाथ यादव, हीरालाल भणगे, मैथ्यु चेरियन, दयाशंकर पाल, प्रवीण झा, बाबु चौधरी और रविन्द्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह के सफल आयोजन में शीतला प्रसाद सिंह, मोहित सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, राजु गुप्ता, नवीन सिंह, राकेश मिश्रा, योगेन्द्र श्रीवास्तव, भोलानाथ सिंह, धर्म देव सिंह और प्रदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।