ठाणे में वागले स्टेट डॉक्टर एसोसिएशन का वार्षिक कांफ्रेंस संपन्न

डाक्टर सम्मेलन

मरीज और डॉक्टरों के बीच विश्वास के सूत्र को मजबूत करने का लिया संकल्प

एनबीडी संवाददाता ठाणे,

ठाणे पश्चिम के टिपटॉप प्लाजा हॉल में वागले स्टेट डॉक्टर एसोसिएशन का वार्षिक कांफ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ एशोसिएशन अध्यक्ष डॉ अशोक एस तिवारी ने वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ की ।इस अवसर पर संस्था के प्रेसिडेंट एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉक्टर अशोक तिवारी ने कहा, “यह कांफ्रेंस डॉक्टरों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। हमें खुशी है कि इस कांफ्रेंस में इतने सारे प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।


डॉक्टर अशोक ने आगे कहा एक समय था हमारे लिए चुनौती थी 100 डॉक्टर को जोड़ने के लिए और आज यह आंकड़ा हम हजार तक पहुंच रहे हैं यह हमारी टीम और हमारे डॉक्टर मित्रों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने डिफरेंट स्पेशियलिस्ट, ज्युपिटरहॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, मुंबई ओंकोकेअर,नेक्टर हॉस्पिटल,कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल , सूर्या आइ सेंटर, इन्फिनिटी एसएसओ सहित अन्य अस्पतालों के 16 स्पीकरों का आभार प्रकट भी किया, जिन्होंने कांफ्रेंस में अपने विचार साझा किए।

आपको बतादें इस कांफ्रेंस में डॉक्टरों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, डॉक्टरों के लिए प्रशिक्षण और विकास के अवसर, और स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के उपयोग पर जोर दिया गया।साथ ही पेशेंट और डॉक्टरों के बीच विश्वास को मजबूत करने का लिया संकल्प भी लिया गया।

सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शंभू सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य डॉक्टरों के बीच एक मजबूत नेटवर्क बनाना है, ताकि हम एक दूसरे की मदद कर सकें और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें। साथ ही सम्मेलन के सचिव डॉ आर एन केवट,डॉ सोमलाल,डॉ अमोल कदम, सम्मेलन , सांस्कृतिक अध्यक्ष डॉ राजीव शिंदे,डॉ दीपक येवले न्यूरोलॉजिस्ट,पूर्व अध्यक्ष डॉ जे बी भोर,पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रशांत जाधव आदि गणमान्यों ने भी अपने विचार रखें।

इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सुहासिनी मिश्रा, डॉ. शान्या शहापूरकर, डॉ. नेहा कोल्हे, डॉ. मारिया आशीर्वादम, डॉ. शोभा सिंह, डॉ. स्वाति शिंदे, डॉ. कविता मालपानी, डॉ. शिवानी गुंजल आदि ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव डॉ नीलेश होल
कोषाध्यक्ष डॉ उमेश प्रजापति, स्पोर्ट सचिव डॉ. उत्तम भोर आदि के अपने सदस्यों के साथ विचार साझा किए और एसोसिएशन के भविष्य के लिए योजनाएं बनाईं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *