वागले इस्टेट डॉक्टर्स एसोसिएशन बनी ठाणे जिला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता

एनबीडी संवाददाता,

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहुली वॉरियर्स, शाहपुर द्वारा ठाणे जिला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ठाणे जिले की प्रमुख डॉक्टरों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें वागले इस्टेट डॉक्टर्स एसोसिएशन (WEDA), NMI नवी मुंबई, कल्याण, बदलापुर, BMPA भिवंडी और शाहपुर शामिल थीं।

रविवार, 27 अप्रैल 2025 को संपन्न हुए DPL-9 (डॉक्टर्स प्रीमियर लीग) में वागले इस्टेट डॉक्टर्स एसोसिएशन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में BMPA भिवंडी को हराकर खिताब अपने नाम किया। WEDA के खिलाड़ी डॉ. जयप्रकाश बोरसे पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और उन्हें “मैन ऑफ द सीरीज” से नवाजा गया।

डॉ. शरद यादव, कप्तान डॉ. हर्षद खारुडे और डॉ. अमोल कदम की तूफानी पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, डॉ. उत्तम भोर, डॉ. राजेश यादव, डॉ. राहुल जाधव और डॉ. मंगेश मोरे की गेंदबाजी ने विपक्ष को बांधे रखा। डॉ. संदीप सरोज ने 7 शानदार कैच पकड़कर फील्डिंग में अहम योगदान दिया, जबकि डॉ. जंगबहादुर यादव और डॉ. मोहित यादव ने भी बेहतरीन फील्डिंग से टीम को समर्थन दिया।

इस सफलता के पीछे डॉ. निलेश होल और डॉ. राजीव शिंदे का मार्गदर्शन, तथा डॉ. अशोक तिवारी (अध्यक्ष), डॉ. निलेश होळे (सचिव) और डॉ. उमेश प्रजापति (कोषाध्यक्ष) का संगठित सहयोग निर्णायक रहा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo