विक्रोली फायर ब्रिगेड का अग्नि सुरक्षा को लेकर 5 अप्रैल को जागरूकता रैली का आयोजन

एनबीडी मुम्बई,

मुंबई आगामी अग्नि सेवा सप्ताह 2025 के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा एक विशेष अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है । जिसमें उच्च अधिकारियों ने जानता को सम्मलित होने की अपील की है ।

यह रैली शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। रैली की शुरुआत विक्रोली फायर स्टेशन से होगी और यह मुलुंड (पश्चिम) फायर स्टेशन तक जाएगी।

इस रैली का ध्वजवंदन (Flag Off) कार्यक्रम सुबह 8:45 बजे विक्रोली फायर स्टेशन पर संपन्न होगा।

इस रैली का उद्देश्य आम जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपात स्थिति में आवश्यक सतर्कता बरतने के तरीकों की जानकारी देना है।

मुंबई फायर ब्रिगेड ने नागरिकों से इस रैली में शामिल होकर अग्नि सुरक्षा जागरूकता को सफल बनाने की अपील की है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo