प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार, थाना अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में बड़ी सफलता

एनबीडी प्रतापगढ़,

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाने क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष सिंह ने किया, जिनकी रणनीति और सूझबूझ से पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया। पुलिस ने इस दौरान दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

घटना का पूरा विवरण

दिनांक 11/12 मार्च 2025 की रात को थाना अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना पट्टी और थाना आसपुर देवसरा की संयुक्त टीम ने अमरगढ़ चौकी इंचार्ज एसआई योगेन्द्र के साथ उदईशाहपुर मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी इस क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने तुरंत मोर्चा संभाला और टीम को संभलकर जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य अपराधी लालचन्द्र गौतम के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया।

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण

1. लालचन्द्र गौतम (25 वर्ष), पुत्र कालीदीन, निवासी ग्राम पुराबलई, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर।

2. आकाश गौतम (20 वर्ष), पुत्र ओम प्रकाश गौतम, निवासी ग्राम बैजलपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।

3. प्रदीप कुमार गौतम (25 वर्ष), पुत्र हरिलाल गौतम, निवासी ग्राम बैजलपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।

अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार लालचन्द्र गौतम पर जौनपुर और प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। लालचन्द्र लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट का मोबाइल फोन,एक 315 बोर का तमंचा,तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (UP 62 CD 3433)बरामद किया ।

कैसे पकड़े गए अपराधी

थाना अध्यक्ष संतोष सिंह की कुशल रणनीति के कारण पुलिस को इस ऑपरेशन में सफलता मिली। पुलिस टीम को जैसे ही अपराधियों के मूवमेंट की सूचना मिली, तुरंत इलाके में घेराबंदी कर दी गई। फायरिंग के दौरान थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला और पूरी टीम को सुरक्षित रखते हुए जवाबी कार्रवाई का नेतृत्व किया। उनकी सूझबूझ और तेज निर्णय क्षमता के चलते पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

गिरफ्तार दो अन्य अपराधियों आकाश गौतम और प्रदीप गौतम को थाना पट्टी क्षेत्र के पचौरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 5 मार्च 2025 को अमरगढ़ में एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था। इस मामले में थाना पट्टी में धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।

थाना अध्यक्ष संतोष सिंह की भूमिका पर पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने इस कार्रवाई के लिए थाना अध्यक्ष संतोष सिंह और उनकी टीम की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “संतोष सिंह के नेतृत्व और उनकी कुशल रणनीति के कारण यह बड़ी सफलता मिली है। अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।”

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

इस कार्रवाई से साफ है कि थाना अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रतापगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता से इलाके में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo