चांदिवली विधानसभा में मविआ के दिग्गज हिन्दू नेता व संतो ने खूब किया नसीम खान का प्रचार

Veteran Hindu leaders and saints of Maviya campaigned extensively for Naseem Khan in Chandivali Assembly.

चांदिवली विधानसभा में मविआ के दिग्गज हिन्दू नेता व संतो ने खूब किया नसीम खान का प्रचार

एनबीडी संवाददाता,
महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार-प्रसार का समय समाप्त होने के अंतिम दौर में सभी प्रत्याशियों अपने पूरे दमखम के साथ जनता के बीच जाकर प्रचार किया। चांदिवली विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबले में कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार मोहम्मद अरिफ नसीम खान की स्थिति बहुत मजबूत दिखाई दे रही है। करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय तक चले चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ कई प्रमुख हिंदू संतों ने भी नसीम खान के समर्थन में चांदिवली विधानसभा का दौरा किया और उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

आपको बता दें देश के प्रमुख हिंदू संत श्रीमाता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के ट्रस्टी श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरीजी महाराज ने नसीम खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और जनता के हितों के लिए संघर्ष करने में सबसे आगे रहते हैं। स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज ने उनके प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा कि वह समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनके हितों के लिए काम करने वाले नेता हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवसेना सांसद संजय राऊत और पूर्व मंत्री अनिल परब ने संयुक्त रूप से एमवीए की एकता और मजबूत नेतृत्व की बात कही। इन नेताओं में मराठी समाज से राज्य के व्यापक हित में नसीम खान को विजयी बनाने की अपील की।

चांदिवली में इस तरह के व्यापक और प्रभावशाली प्रचार से नसीम खान की स्थिति मजबूत होती दिख रही है। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और विभिन्न वर्गों का समर्थन उनके पक्ष में सकारात्मक संकेत हैं। सोमवार की शाम चुनाव प्रचार बंद होने के बाद व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।

आपको बता दे की चांदीवली विधानसभा में नसीम खान के प्रतिद्वंद्वी शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के दिलीप लांडे चुनाव मैदान में है। जो पिछली बार बहुत ही कम मतों से नसीम खान को शिकस्त दिए थें। लेकिन इस बार लोगों की माने तो नसीम खान का माहौल काफी अच्छा है। जनता इस बार नसीम के सर विजय का ताज पहना सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *