मुंबई में यूपी सरकार का मेगा रोडशो, योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत, यूपीआईटीएस 2025 के लिए दिया आमंत्रण

एनबीडी मुंबई,

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर साबित किया कि वह राज्य को वैश्विक व्यापारिक नक्शे पर स्थापित करने के लिए पूरी गंभीरता और समर्पण से कार्य कर रही है। शुक्रवार को मुंबई के चर्चगेट स्थित आईएमसी बिल्डिंग के वालचंद हीराचंद हॉल में आयोजित “उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025)” के रोडशो के माध्यम से योगी सरकार ने उद्योग जगत को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने यूपीआईटीएस को केवल व्यापार मेला नहीं, बल्कि “प्रदेश की प्रतिभा और परंपरा का वैश्विक मंच” बताया। उन्होंने ओडीओपी (ODOP) और पीएम विश्वकर्मा योजनाओं को प्रदेश के कारीगरों और लघु उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का सशक्त माध्यम बताया।

उद्योग आयुक्त वी. पांडियन ने जानकारी दी कि यह मेला 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा और यह फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ओडीओपी उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण B2B सोर्सिंग प्लेटफॉर्म होगा।

इस अवसर पर उद्योग संगठनों, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, बीएआई, इंडिया एक्सपो मार्ट के प्रतिनिधियों ने यूपी सरकार की उद्योग-मैत्री नीतियों की सराहना की। डॉ. नीरज खन्ना (ईपीसीएच) ने इसे भारतीय कारीगरों के उत्पादों के वैश्विक विस्तार की दिशा में अहम कदम बताया।

कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म व प्रजेंटेशन के जरिए यूपीआईटीएस की खासियतें और औद्योगिक अवसर प्रस्तुत किए गए। योगी सरकार की इस पहल से महाराष्ट्र और यूपी के व्यापारिक रिश्तों को नई गति मिली है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo