मुलुंड में धारावी पुनर्वसन के खिलाफ यूबीटी कार्यकर्ता व रहिवासियों ने निकाला मोर्चा

एनबीडी मुलुंड

मुलुंड में धारावी वासियों के पुनर्वास के खिलाफ आज शिवसेना उद्धव गुट के नेतृत्व में एक बड़े पैमाने पर मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक और उद्धव गुट के कार्यकर्ता शामिल हुए।
सामाजिक कार्यकर्ता सागर देवरे ने कहा, धारावीवासियों के पुनर्वास के लिए मीठाघर क्षेत्र की 48 एकड़ से अधिक भूमि अडाणी कंपनी को दी गई है, और इसके अलावा मुलुंड में पीएपी भी दिए जा रहे हैं। मुलुंडकरों का कहना है कि धारावीवासियों को उनके ही क्षेत्र में पुनर्वसित किया जाना चाहिए, न कि मुलुंड में।

ईशान्य मुंबई सासंद सजंय दीना पाटिल ने कहा, हमनें धारावी निवासियों के पुनर्वास के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुलुंडकर के साथ भाग लिया। भाजपा के प्रतिनिधियों ने चुनावों के दौरान मुलुंडवासियों से झूठे वादे किए थे कि वे मुलुंड में धारावीकरों का पुनर्वास नहीं होने देंगे, लेकिन हकीकत में उन्होंने इस परियोजना का विरोध तक नहीं किया। इसके विपरीत उन्होंने अडानी को 99 साल की लीज पर 48 एकड़ जमीन दे दी है।

विक्रोली विधायक सुनील राऊत ने कहा, मुलुंड में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी धारावी निवासियों के मुलुंड में इतनी दूर होने वाले इस पुनर्वास का कड़ा विरोध करती रही है। हम मुलुंड में इस पुनर्वास परियोजना को नहीं होने देंगे। हम यह भी मांग करते हैं कि धारावी निवासियों को उनके अपने स्थान पर घर दिए जाएं।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख नेता जैसे यूबीटी उपनेता दत्ता दलवी, पूर्व विधायक रमेश कोरगांवकर, विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, और युवा सेना के सदस्य राजोल संजय पाटिल भी मौजूद थे।

स्थानीय नागरिकों और यूबीटी कार्यकर्ताओं ने इस पुनर्वास योजना का विरोध करते हुए सरकार से धारावीवासियों के लिए मुलुंड के बजाय उन्हीं के क्षेत्र में आवासीय समाधान देने की मांग की है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo