20 आईटीआई में बनेंगी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं
एनबीडी महाराष्ट्र,
महाराष्ट्र राज्य में कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीसजी, उपमुख्यमंत्री मा. एकनाथ शिंदे जी और उपमुख्यमंत्री मा. अजित पवार जी की प्रमुख उपस्थित में कई महत्वपूर्ण समझौता करार किए गए।
इनमें कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग, श्री श्री रुरल डेव्हलपमेंट ट्रस्ट, स्नायडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन और व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता करार हुआ। इसके साथ ही, महाराष्ट्र राज्य नाविन्यता सोसायटी और दे-आसरा फाउंडेशन तथा व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय और प्रोजेक्ट मुंबई सामाजिक संस्था के बीच भी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इन समझौतों के प्रमुख उद्देश्य हैं:
राज्य के 20 आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित करना सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के लिए मेले आयोजित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना आईटीआई में अध्ययन कर रहे दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा और रोजगार की संभावनाएं बढ़ाना
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत” और “विकसित महाराष्ट्र” के सपने को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।