कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका*

कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका*
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को 60-65 वर्ष तक शासन का अवसर मिला, लेकिन उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं कराया, क्योंकि राम उनके एजेंडे में थे ही नहीं। वे कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं, लगता है कि सृष्टि के प्रारंभ में कांग्रेस ही पैदा हुई थी, इसलिए ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ लिख दिया। जो कांग्रेस हमारे अस्तित्व को नकारने का प्रयास करती है, उस कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका है। यह देश तुष्टिकरण से नहीं, संतुष्टिकरण से चल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा की हैट्रिक के बाद महाराष्ट्र व झारखंड में भी डबल इंजन सरकार ही बनेगी।

भारत में रहकर पाकिस्तान का झंडा लहराने वाले को वहीं भेज देना चाहिए
सीएम योगी ने कहा कि जो भारत के अंदर रहकर पाकिस्तान का झंडा लहराएगा तो उसे वहीं भेज देना चाहिए। यहां रहकर भारत मां के प्रति अपशब्द, दैवीय महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं है। सीएम ने महाराष्ट्रवासियों को 2025 प्रयागराज महाकुंभ में आमंत्रित किया।

सीएम योगी ने महापुरुषों को किया याद
सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र भारत की प्रेरणा भूमि है। सीएम ने महाराष्ट्र की धरती पर छत्रपति शिवाजी महाराज, बाल गंगाधर तिलक, साहू जी महाराज, पेशवा बाजीराव, वीर सावरकर, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद किया। उन्होंने कहा कि नागपुर की धरती ने दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन आरएसएस की नींव रखी।

सीएम योगी ने इन प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे, मेलघाट से केवलराम काले, मोर्शी से उमेश (चंदू) यवलकर, अकोला पूर्वी से प्रत्याशी रणधीर सावरकर, अकोला पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी से विजय कमलकिशोर अग्रवाल, बालापुर से बलिराम सिरस्कर (शिंदे गुट), नागपुर दक्षिण से मोहन गोपाल राव मते, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकरराव दटके के पक्ष में जनसभा की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo