“स्वर्गीय वैद्य मोरेश्वर वैद्य सर का सप्तम पुण्यस्मरण समारोह संपन्न”

आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र के स्तंभ को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित हुआ प्रेरणादायी व्याख्यान

एनबीडी नालासोपारा,

श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्राचार्य, महान विद्वान, और आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले परमपूज्य वैद्यराज स्वर्गीय श्री मोरेश्वर वैद्य सर के सप्तम पुण्यस्मरण पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, धन्वंतरि पूजन एवं वैद्य सर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्कृत संहिता विभाग प्रमुख डॉ. शुभांगी पाटील ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए वैद्य सर की शिक्षकीय यात्रा को याद किया।

इस अवसर पर प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य वैद्य संतोष देशमुख (मुंबई) द्वारा “Challenging and Successful Cases Treated and Managed by Ayurveda” विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अनेक जटिल एवं जीर्ण रोगों के सफल आयुर्वेदिक उपचार अनुभव साझा किए, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित वैद्यों को अत्यंत लाभ मिला।

डॉ. ऋजुता ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त, ने वैद्य सर की विद्वत्ता, उनके समर्पण और नालासोपारा आयुर्वेद कॉलेज की नींव रखने में उनकी भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में संहिता विभाग की व्याख्याता डॉ. प्रीती माने ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का समापन अल्पोपहार के साथ हुआ।

यह पुण्यस्मरण न केवल श्रद्धांजलि था, बल्कि वैद्य सर की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की प्रेरणा भी बना।

– डॉ. ओमप्रकाश दुबे

डायरेक्टर, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo