उत्तर भारतीय संगम की रजत जयंती समारोह में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश

एनबीडी मुलुंड,

मुलुंड की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्था “उत्तर भारतीय संगम” के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन जी.एस. शेट्टी सेंट्रल हॉल, मुलुंड पश्चिम में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमाशंकर तिवारी ने की, जबकि संचालन का दायित्व डॉ. बाबूलाल सिंह ने निभाया।

समारोह के प्रमुख अतिथियों में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी, उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के महासचिव रिजवान भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. आर.आर. सिंह, दयाशंकर सिंह, डॉ. सचिन सिंह, समाजसेवी के.एन. सिंह, बीरेन्द्र पाठक, डॉ. आर.एम. पाल, डॉ. राममूर्ति वर्मा, अरुण दीक्षित, अजय आर. सिंह, बबिता गुप्ता, मैना तिवारी और पुष्पा साक्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में अबू आसिम आजमी ने कहा, “भारत एक सुंदर गुलदस्ते की तरह है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध समुदायों के लोग आपस में प्रेम और सम्मान के साथ रहते हैं। हमें यह अधिकार हमारे संविधान ने प्रदान किया है।”

उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “पाकिस्तान आतंकियों के माध्यम से हमारे देश में धार्मिक वैमनस्य फैलाना चाहता है, लेकिन उसके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रहेगी।”

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक राजकुमार यदुवंशी और भरत यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में रंग भर दिया।

समारोह के सह संयोजक अब्दुल जे. खान, बृजनाथ यादव, दीनानाथ यादव, अभयराज यादव, अनिल यादव, के.डी. यादव और अनिरुद्ध दूबे ने सभी अतिथियों का पारंपरिक गमछा और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo