एनबीडी जौनपुर,
श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में आज पूर्वांचल के विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की 91 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कॉलेज प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कॉलेज के बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार मिश्रा ने की। पूर्व प्रधानाचार्य रामकीरत दुबे, अवधेश तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल शशि भूषण मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्राचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह तथा संदीप सिंह ने अपने विचार रखे।
प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वे अपने पिता के आशीर्वाद और प्रेरणा से लगातार रचनात्मक काम करते रहेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपने भेजे संदेश में पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह को महापुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि हम सबको उनके कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में पूर्व प्रधान रमाशंकर मिश्रा, मुकुंदधर तिवारी, अच्छेलाल मिश्रा, ओम प्रकाश उपाध्याय, नंदकुमार तिवारी, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, आलोक सिंह, वरुण सिंह आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश मिश्रा, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, अशोक तिवारी, रामसागर सिंह, हृदय प्रकाश तिवारी, शैलेंद्र सिंह, शेर बहादुर मौर्य, अजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनिल उपाध्याय, संतोष तिवारी बड़े बाबू राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष चतुर्वेदी , संजय चतुर्वेदी, रमाशंकर शुक्ल, प्रज्ञा मिश्रा, स्वतंत्र शुक्ला, जितेंद्र पांडे, अनिल, अतुल राहुल, इंदु प्रकाश, विजय प्रकाश, विजय प्रताप तिवारी, अनिल मौर्य, चंद्र बहादुर, दीपिका रानी, चंद्रमा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की जयंती के निमित्त जौनपुर के सिपाह परिसर में दिव्यांग बच्चों को अनिल कुमार सिंह के सुपुत्र अभिनव (साहिल) सिंह द्वारा मुफ्त शैक्षणिक वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके अनेक सहयोगी उपस्थित रहे।