भायंदर में ब्राह्मण सेवा फाउंडेशन का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न…

Avinash Pandey G navbharatdarpan

भायंदर में ब्राह्मण सेवा फाउंडेशन का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न…

ब्राम्हण आरक्षण की उठी मांग…

एनबीडी संवाददाता मुंबई,

ब्राह्मण समाज की एकता अखण्डता को मजबूत करने के उद्देश्य से ब्राम्हण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में विप्र मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवक अविनाश पांडेय ने अपनी बतरखते हुए कहा, यही सही समय है की हम सब विप्र समाज एक सूत्र में बंधकर सरकार से ब्राम्हण आरक्षण की मांग करें। समाज के हित के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें।

यह कार्यक्रम में विभिन्न ब्राम्हण संस्थानों से आए ब्राह्मण बंधुओं का समागम हुआ। यह पहल समाज की एकता और सेवा भावना को और भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतेंद्र शर्मा , सुनीला शर्मा , वीरेंद्र पांडे ,संतोष तिवारी जी, बबन चौबे जी, अर्चना मिश्रा जी, राजश्री झा जी, आशुतोष उपाध्याय जी, आलोक पांडेय जी, ममता पांडेय जी कि गरिमामय उपस्थित थें।Avinash Pandey G Avinash Pandey G navbharatdarpan

संगठन के अरविंद तिवारी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, संजय मिश्रा राष्ट्रीय सचिव, विष्णु त्रिपाठी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बाबूलाल शर्मा राष्ट्रीय संयोजक, श्यामजी पाठक राष्ट्रीय संरक्षक, दीपक जोशी मुंबई अध्यक्ष, राष्ट्रीय सदस्य निक्की शर्मा, ममता तिवारी, चंद्रावती त्रिपाठी जी की उपस्थिति रहें।

Avinash Pandey G navbharatdarpan

ब्राह्मण सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष राजन मिश्रा जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सभी सम्मानित ब्राह्मण भाइयों एवं बहनों का हृदय

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *