ब्राम्हण समाज के हित मे कार्य करने का संकल्प
एनबीडी संवाददाता अंधेरी,
अंधेरी पूर्व के नागरदास रोड स्थित दुबे कंपाउंड में रविवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया, इस अवसर पर ब्राह्मण समाज को एकत्रित करने के ध्येय से ब्राह्मण स्वाभिमान संघ नामक संस्था का भी उद्घोष किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख मार्ग दर्शक, प्रदीप शर्मा, रमेश दुबे, चंद्रकांत त्रिपाठी, राजेश शर्मा, अर्जुन सिंह ,रमेश मिश्रा , डॉक्टर राधेश्याम तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे,।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राधेश्याम तिवारी ने बताया कि अंधेरी पूर्व उत्तर भारतीयों का एक विशालगढ़ रहा है। यहां पर आजादी के पहले से ही उनके खुद के पिताजी, श्यामा चरण पांडे , रमेश मिश्रा, जैसे बड़े उद्योगपति यहां पर अपने उद्योग बढ़ाया ,और उन उद्योगों को उनके पुत्रगण बढ़ाने में सक्षम है, तिवारी ने बताया कि दहिसर में बने सादी हाल में उनकी संस्था की तरफ से गरीब ब्राह्मण या, अन्य की शादी में केवल लाइट का बिल लेते हैं ,बाकी हाल फ्री में देते हैं और जो उसके लायक नहीं है ,तो वह भी छोड़ देते हैं, सद विचार मंच मुंबई के अलावा थाना, पालघर ,जैसे जिला में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है, उनके छोटे भाई डॉ शिव श्याम तिवारी, हमेशा अंधेरी की हर गतिविधियों को बताते रहते हैं। पूर्व मंत्री रमेश दुबे अपने भाषण में पुरानी बातों का जिक्र किया, राजेश शर्मा ने भी यही बात, बताया ,कि हम ब्राह्मण समाज सक्षम है, कार्य करने में सक्षम है, लेकिन जहां ब्राह्मण समाज की एकता की बात हो वहां राजनीति नहीं होनी चाहिए, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी लोगों को राजनीति छोड़कर एकत्रित होने का आवाहन किया ,अर्जुन सिंह ने भी अपने भाषण में कहा कि उत्तर भारतीय समाज की सेवा में हमेशा से तत्पर रहा हूं रहूंगा, उसके लिए जिस प्रकार की भी जरूरत पड़ेगी उसके लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे ।
समारोह को संबोधित करते हुए पी. एस. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि मैं पिछले 10 वर्षों से पी. एस. फाउंडेशन नामक संस्था का संचालन कर रहा हूं ।और क्षेत्र में मेडिकल सुविधा का कार्यक्रम चला रहा हूं। मैं आप सब लोगों को आज आश्वासन देता हूं,की इस संघ को किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो मेरे पास बिना किसी बिचौलिए के आ सकते हो, क्षेत्र में बी,एम,सी ,पुलिस, मेडिकल ,यह तीन काम का होना बहुत जरूरी है ,जिसमें प्राइवेट अस्पतालों में 25 से 30 लाख की छूट सरकार के द्वारा मिलती है , लेकिन जिसकी आमदनी ढाई लाख से कम हो, इस प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने का काम भी किया जाए गा,जो सब लोगों को नहीं मालूम है। वह मैं करके देने के लिए तैयार हूं ,और संस्था को आगे बढ़ाने के लिए जो भी मदद लगेगी करूंगा, साथ ही आज के 4 महीने बाद अप्रैल में फिर इसी प्रकार से संस्था की सभा रखी जाएगी, जिसमें आज से भी भारी संख्या मे लोग भाग लेंगे मुझे विश्वास है