एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता

एनबीडी मुंबई ,

धारावी में श्री राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिलास्तरीय कबड्डी का आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी मुंबई शहर द्वारा किया प्रतियोगिता की रूपरेखा इस प्रकार थी l
स्पर्धा 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर को रात 8. 30 संपन्न हुई इस स्पर्धा में अंडर 14 लड़के, लड़कियां, अंडर 17 लड़के, लड़कियां ने भाग लिया मुम्बई शहर से कुल 75 टीम 14 वर्ष में और 70 टीम 17 वर्ष में भाग लिया । अंडर 14 लड़के और लड़कियों में एन. के . ई. एस स्कूल के छात्रों ने अपनी बढ़त बनाई रखी l स्पर्धा के दौरान एन. के. ई.

एस स्कूल का सामना कई स्कूल के साथ हुआ परंतु टिम के कप्तान प्रमेय टावरी, शिवा शर्मा और धमाकेदार खिलाड़ी सार्थक भायदे ने प्रशिक्षक जयेश शिवगण, हृषि और स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री संतोष कुमार और श्रीमती शकुन्तला वाघ के अगुआई में पुरी टिम ने अंतिम सामना वि. एन सुले स्कूल को पूरे 40/46 से हराकर फाइनल ट्रॉफी को जीत लिया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नितिना शुक्ला, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पार्थसारथी, सदस्य अनंत बनवासी, श्रीमती पदमजा बनवासी ने बच्चों को बधाई दीl इस प्रकार मुंबई शहर जीतकर एन. के. ई. एस स्कूल ने डिवीजन में अपनी जगह पक्की कर ली है l

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo