बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : डॉ द्रिगेश यादव

एनबीडी जौनपुर,

जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव पर बिजली के खंभे से करंट उतरने से एक लड़की (प्राची मिश्रा) और दो लोगों (मोहम्मद समीर और ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम) की मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस मामले में बिजली विभाग के जेई नीरज सोनी सहित चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

पूर्वांचल के विकास और युवाओं की समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार आवाज उठा रही संस्था पूर्वांचल विकास परिवार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 3 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कल किसी के साथ भी यह हादसा हो सकता है। ऐसे में विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo