भांडुप पश्चिम में श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन, हवन और महाप्रसाद के साथ दो दिवसीय भक्ति महोत्सव

एनबीडी मुंबई,

भांडुप (पश्चिम) स्थित प्रतापनगर रोड पर शिवश्रद्धा मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन मानस परिवार सेवा ट्रस्ट (पंजी.) एवं श्री जय बजरंग मानस मंडल के सहयोग से संपन्न होगा।

श्रीरामचंद्रजी की कृपा और गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा रचित पावन श्रीरामचरितमानस के पाठ से वातावरण भक्ति-रस में सराबोर रहेगा। धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि सामूहिक रूप से पुण्य अर्जन और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।

कार्यक्रम विवरण:

शनिवार, 19 जुलाई 2025: श्रीरामचरितमानस पाठ आरंभ – प्रातः 8 बजे रविवार, 20 जुलाई 2025: पूर्णाहुति, हवन एवं भव्य महाप्रसाद वितरण

यह आयोजन भांडुप के रामधोरे यादव चाल, प्रतापनगर में स्थित स्थल पर संपन्न होगा, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन भाग लेने की संभावना है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी धर्मनिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पधारें और इस पावन अवसर का लाभ लें।

आयोजन समिति व प्रमुख सहयोगी:

श्री प्रमोद पांडे जी सूर्य कुमार तिवारी जी रमाशंकर तिवारी जी राकेश दुबे जी कृष्णा दुबे जी सर्वेश मिश्रा राजकुमार मिश्रा शुभम मिश्रा जी पवन कुमार प्रजापति जी भूपेंद्र मिश्रा जी शिवेश तिवारी जी अभय यादव जी रवि मिश्रा जी दीपक तिवारी जी योगेश पाठक जी सुनील तिवारी जी 

उद्देश्य:

इस अखंड मानस पाठ का उद्देश्य प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जनमानस तक पहुँचाना, युवा पीढ़ी को रामकथा के दिव्य ज्ञान से जोड़ना और धार्मिक-सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo