प्रतापगढ, रानीगंज के समाजसेवी पंकज मिश्रा महाकुंभ में पहुँच किये कई सेवाकार्य

Social worker Pankaj Mishra of Pratapgarh, Raniganj reached Mahakumbh and did many services.

एनबीडी संवाददाता रानीगंज,

समाजसेवी और कारोबारी पंकज मिश्र पिछले एक सप्ताह से प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं और उन्होंने पूर्ण महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में शासन और प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं की सराहना की और इसे अब तक की सबसे उत्तम व्यवस्था बताया। पंकज मिश्र ने विशेष रूप से भीड़ के प्रबंधन को सराहा और कहा कि यह सच में अद्वितीय है। आपको बता दें की पंकज मिश्रा ने महाकुम्भ में श्री दंडीस्वामी को कंबल व भोजन प्रसाद की सेवा, अन्नक्षेत्र के शुभारम्भ करने एंव संत महात्माओं के दर्शन कर लगातार सनातन धर्मं की अलख जगा रहे हैं।

Social worker Pankaj Mishra of Pratapgarh, Raniganj reached Mahakumbh and did many services.

उन्होंने बताया कि आवागमन की व्यवस्था इतनी सटीक और व्यवस्थित है कि करोड़ों तीर्थयात्री आसानी से आ-जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वच्छता और नागरिक सुविधाएं भी उत्तम हैं, जो यात्रा को और भी सुखद बना रही हैं। वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग सेक्टर बनाए जाने से आम श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा नहीं हो रही है।

मिश्र ने आगे बताया कि मेला क्षेत्र से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अन्य जिलों की सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया गया है, ताकि बाहर से सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े। यह कदम यात्रा की सुगमता और तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo