एनबीडी मुंबई,
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह का 65 वॉ जन्मदिवस समारोह पूर्वक युवा ब्रिगेड
असोसिएशन एवं महानगरी कॉ. क्रेडिट सोसाइटी लि. द्वारा केशव पाड़ा, मुलुंड प.पर मनाया गया । इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के महासचिव, पूर्व नगरसेवक सुनील गंगवानी, अ. भा. यादव महासभा, मुंबई के अध्यक्ष किलाचंद यादव, समाजसेवी बिरजू मुंदडा, वरिष्ठ समाजसेवक के. एन. सिंह, रामलाल पाण्डेय,एल.एन.दीक्षित,बीरेंद्र पाठक,राजेंद्र भी थें ।
,

प्रदीप गांगुरड़े,रमेश जायसवाल, रतिनाथ शुक्ला,कवि दिलबाग सिंह,डॉ. राम मूर्ति वर्मा,मुंबई कांग्रेस के सचिव किशोर मुंडाकेल, राजेश इंगले, उत्तम गीते (कार्याध्यक्ष ई. मु. जिला कांग्रेस ), उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह,डॉ. आर.एम.पाल,मंगला शुक्ला, संतोष विश्वकर्मा,एड. शरीफ खान, मोहनलाल राज,भाजपा नेता मनीष तिवारी, विलास राजपूत,बाला उगवेकर,शिवसेना नेता दिनेश जाधव,अनिल शिंदे,अमित यादव, विनायक घाणेकर,राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष एड.
अमित पाटील, शिवनारायण जायसवाल,
समाजवादी पार्टी के नेता रमाशंकर तिवारी, अब्दुल जे खान, अनिरुद्ध दुबे, अनिल यादव, पत्रकार ओमप्रकाश प्रजापति, छोटेलाल शर्मा, अविनाश पाण्डेय, संतोष जैसवार
,शिक्षाविद डॉ.अमरबाहादुर पटेल,डॉ. उषा यादव, डॉ. शशिकला पटेल, भूषण पाण्डेय, रेखा चौबे,राजकुमार यादव,
अनिल सिंह, रंजीत गुप्ता, राकेश मिश्र,कांग्रेस नेता नीता जोशी, रइस खान,राजन उठवाल, करूणानिधि, शेखर परदेशी,रंजन गौड़ा,जीतू शर्मा, पीतांबर साहू,
गया प्रसाद गुप्ता, आर. के. मौर्य, सुरेश मौर्य,
विपुल गोगरी,तिलबहादुर सोनार, हरिराम वर्मा, वी के वर्मा, बंतेश पटेल, राम नरेश सिंह द्वारा डॉ. बाबूलाल सिंह को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, भेंट वस्तु देकर सत्कार एवं सम्मान किया गया l
आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सचिन सिंह,सुरेंद्र मिश्रा, योगेंद्र श्रीवास्तव,हीरालाल भनगे, दयाशंकर पाल, विजय यादव, रमेश सिंह, बृजेश सिंह,मनोज सिंह, दीनानाथ यादव, मोहित सिंह, मैथ्यु चेरियन, राजेंद्रन,संदेश सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ l