गुढ़ी पाड़वा पर समाज सेवकों का हुआ सम्मान

एनबीडी मुंबई,

मुलुंड श्रीराम नगर बाल मित्र मंडल द्वारा गुड़ी पाडवा (हिंदू नव वर्ष) के शुभ अवसर पर दीपोत्सव, गुड़ी पूजन, रंगोली और सत्यनारायण महापूजा का आयोजन श्रीरामनगर, पी.के. रोड, मुलुंड (प.) में किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेवक डॉ. बाबूलाल सिंह, डॉ. सचिन सिंह (अध्यक्ष, युवा ब्रिगेड एसोसिएशन), ब्रिजेश सिंह, शिवसेना शिंदे गुट के अध्यक्ष जगदीश शेट्टी, शिवसेना (उ. बा. ठा. के उप विभाग प्रमुख) दिनेश जाधव सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह के दौरान, अतिथियों को शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीपक सकपाल (अध्यक्ष), विलास मोरे (महासचिव), रविंद्र नाडकर, दीपक नारकर, अनंत कोलंबे, अशोक शेटे, मंगेश नलावडे, सलाहकार प्रकाश म्हादलेकर, ज्ञानेश्वर मोरे, शिवाजी खराडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी कड़ी में समाजसेवक अविनाश पांडेय को डेस्टिनी हाइट, डेस्टिनी वर्ल्ड और अमरनगर सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

यह आयोजन न केवल गुड़ी पाडवा के सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है, बल्कि समाजसेवा को भी प्रोत्साहित करता है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo