सिडको की उपलब्धियां अंतरराष्ट्रीय स्तर की – श्री विजय सिंघल
एनबीडी नवीमुंबई,
सिडको की नगर नियोजन और विकास कार्यों में उपलब्धियां वैश्विक स्तर की हैं। नवी मुंबई जैसे सुव्यवस्थित शहर के विकास का श्रेय सिडको के सभी वर्तमान और पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों को जाता है।” ये विचार श्री विजय सिंघल, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सिडको ने 17 मार्च 2025 को सिडको भवन में आयोजित 55वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर डॉ. राजा दयानिधि (सह-प्रबंध निदेशक), श्री गणेश देशमुख (सह-प्रबंध निदेशक), श्री सुरेश मेंगडे (मुख्य सतर्कता अधिकारी), श्रीमती प्रमदा बिडवे (प्रबंधक, कार्मिक), श्री नरेंद्र हिरे (अध्यक्ष, सिडको एम्प्लॉइज यूनियन) और श्री नितिन कांबले (महासचिव) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री सिंघल ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नैना शहर और महागृह निर्माण योजना जैसी प्रमुख परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से जल्द ही यात्री सेवा शुरू होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष दावोस में विश्व आर्थिक मंच में पहली बार सिडको ने भाग लिया और इंटरनेशनल एजु-सिटी और एंटरटेनमेंट एरिना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

डॉ. राजा दयानिधि ने सिडको के नगर विकास मॉडल को अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बताया और भविष्य में भी इस सफलता को जारी रखने का विश्वास व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद सिडको के कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।