श्री जवाहरलाल मोतीलाल शाह लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

एनबीडी मालाड,

श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ द्वारा आयोजित भव्य श्रुतोत्सव महोत्सव संपन्न हुआ| इस गौरवपूर्ण अवसर पर संस्था का नींव रखने वाले तथा उसके विकास में अप्रतिम योगदान दाता संस्थापक प्रमुख श्री जवाहरलाल मोतीलाल शाह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया|

इस यादगार प्रसंग पर प.पू. आचार्य श्री मुक्ति वल्लभ सुरिश्वरजी महाराज साहेब ,आदिमुनियों ने उपस्थित होकर शोभा में अभिवृद्धि किया एवं उन्हें आशीर्वाद दिया तथा उनके धर्मोपयोगी कार्यों का सराहना किया|

तदोपरांत शिक्षण संघ के पदाधिकारियों, समाज के अग्रणी श्रेष्ठजनों, उल्लेखित व्यक्तियों एवं राजकीय महानुभावों की गरीमामय उपस्थिति रही| जिनमें श्री संजय उपाध्याय ( विधायक -बोरीवली), भाजपा के मुंबई सचिव श्री योगेश वर्मा, संस्था के वर्तमान प्रमुख श्री सुरेश देवचंद संघवी, खजानची श्री अशोक नरसिंह चरला, मंत्री श्री विमलेश भाई नरपतभाई एवं श्री किरिट भाई कोकानी आदि ने उपस्थित होकर शोभा बढाया| कार्यक्रम में सभी लोगों ने श्रीजवाहरलाल मोतीलाल शाह के महत्वपूर्ण कार्यों एवं अनुदान से प्रसन्नतापूर्वक सम्मानित किया गया |

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo