साकीनाका में 33वीं बार निकली श्री जगन्नाथ रथयात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

एनबीडी साकीनाका,

श्री जगन्नाथ सेवा मंडल द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन इस वर्ष भी परंपरागत उल्लास और आस्था के साथ संपन्न हुआ। यह यात्रा साकीनाका स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से आरंभ होकर श्री गुंडीचा मंदिर (मौसीमां मंदिर) तक निकाली गई। सत्य नगर विभाग में लगातार 33 वर्षों से इस रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

हर वर्ष की भांति इस बार भी करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रथ खींचने, पूजा-अर्चना व दर्शन लाभ लेने हेतु मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण समेत आसपास के क्षेत्रों से उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यात्रा में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, विधायक दिलीप लांडे, बाबू बत्तेली, सुमीत बारस्कर, विनोद मुनि, सुरेंद्र सिंह, रणजीत मुनि, प्रमोद मुनि, सूर्या गौड़ा, उत्तम साहू, राधेश्याम पाणिग्रही, मधुसूदन वेगलम, जुगल बराड़, सुनील नायक, नीलांचल साहू जैसे अनेक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ निकली इस रथयात्रा ने एक बार फिर साकीनाका क्षेत्र को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। रथ खींचने की परंपरा में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो गया।

यात्रा के समापन पर भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। आयोजकों ने सुरक्षा और स्वच्छता के भी विशेष प्रबंध किए थे।

यह रथयात्रा केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समुदाय को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक पर्व बन चुकी है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo