मुलुंड ईस्ट के शिवप्रेमी मित्र मंडल द्वारा शिवजन्म सोहळा सफलता पूर्वक संपन्न

एनबीडी मुंबई,

मुलुंड ईस्ट के शिवप्रेमी मित्र मंडल द्वारा आयोजित शिवजन्म सोहळा भव्य तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ जुटी और पारंपरिक रंग में रंगे इस आयोजन ने सभी में उमंग का संचार किया।

18 फरवरी से शुरू यह कार्यक्रम शिव प्रतिमा के स्टेज पूजन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसके उपरांत कैरम प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण मुकाबले हुए।क्रिकेट मैच के साथ-साथ फटाकियों और आतशबाजी के धमाके के बीच शिवजन्म सोहळा का समापन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता ,शिव स्तुति गीत, शिव पंचारती और दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजकों ने अनुरोध किया कि सभी पारंपरिक वेश में आएं और महिलाओं से अपने घर से निरंजन एवं आरती के थाल लेकर आने का आग्रह किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से समारोह को रंगीन बनाया गया।बक्षीस वितरण एवं आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन हुआ।

इस भव्य आयोजन ने समाज में शिवभक्ति और एकता की भावना को प्रबल किया। आयोजन में शामिल सभी भक्तों और कलाकारों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और मुलुंड ईस्ट के शिवप्रेमी मित्र मंडल के प्रयासों की सराहना की गई।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo