भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में शिवसेना (UBT) का आंदोलन

एनबीडी मुंबई,

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए शनिवार 14 सितम्बर की सुबह 10 बजे कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर विलेज, ठाकुर सिनेमा के सामने रिक्शा स्टैंड, वसंत सागर गेट पर आंदोलन आयोजित किया। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

शिवसैनिकों का कहना है कि सीमा पर हमारे जवान रोज़ शहीद हो रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट या किसी भी तरह का सांस्कृतिक-संबंध रखना देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। आंदोलनकारियों ने बीसीसीआई और केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तुरंत समाप्त किए जाएं और आने वाले किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम को खेलने की अनुमति न दी जाए।

शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता आनंद दुबे ने कहा, “यह मैच खेल भावना नहीं बल्कि देश की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। जब तक सीमा पार से आतंकवाद और गोलीबारी जारी है, तब तक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हमारे शहीदों के बलिदान का अपमान है। शिवसेना कभी भी इस विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम देशहित में खेल को राजनीति से अलग मानने के तर्क को स्वीकार नहीं करते। देश पहले है, खेल बाद में।”

आंदोलन के दौरान शिवसैनिकों ने तख्तियां और बैनर लेकर विरोध दर्ज कराया। कई स्थानीय नागरिक भी आंदोलन में शामिल हुए और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। शिवसेना (UBT) ने चेतावनी दी है कि यदि भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द नहीं किया गया तो राज्यभर में और उग्र आंदोलन किए जाएंगे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo