शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का मुंबई आगमन

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने लिया आशीर्वाद, बोरीवली में चातुर्मास्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ

मुंबई, संवाददाता।

ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर, परमधर्माधीश जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बुधवार को बोरीवली के कोरू केंद्र मैदान पर आयोजित 60 दिवसीय दिव्य-भव्य चातुर्मास्य महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस पावन अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शंकराचार्य जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उनके साथ बोरीवली के विधायक प्रकाश सुर्वे और समाजसेवी गणेश नायक भी उपस्थित रहे। सभी ने वैदिक विधियों के अनुसार पूजन कर शंकराचार्य जी का स्वागत किया।

चातुर्मास्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं, करीब ढाई हजार कलशधारी महिलाएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भव्य शोभायात्रा में ढोल-ताशे, बैंडबाजा, तुतारी, नगाड़े और लेझिम की गूंज के साथ भक्तिभाव का वातावरण बना रहा।

शंकराचार्य जी ने कहा कि चातुर्मास्य पर्व वैदिक परंपरा का महत्त्वपूर्ण अंग है और यह अवसर आत्मशुद्धि, तप, साधना और सेवा का माध्यम बनता है। इस आयोजन के माध्यम से जनमानस को धर्म, संस्कार और संस्कृति के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

आयोजन स्थल पर 108 कुंडीय यज्ञ, गौसेवा और 33 करोड़ आहुतियों के साथ महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार से होगी। आयोजन समिति के सदस्यों – राजकुमार जाधव, अभिषेक जाधव, जगतगुरु शुभम आदि ने बताया कि चातुर्मास्य के दौरान प्रतिदिन प्रवचन, ध्यान, संस्कार और सेवा कार्य होंगे।

यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक उन्नति का अवसर है, बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रसार का प्रेरणादायक प्रयास भी है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo