कई वर्षों से कर रहें हैं पत्रकारिता
एनबीडी संवाददाता ठाणे,
देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को उनके कार्यों के लिए कोई संस्थान जब सम्मानित करती है तो, समाज को एक अलग ऊर्जा मिलती है। ठाणे में ऐसे ही एक वरिष्ठ पत्रकार को संस्थान ने सम्मानित किया है।पत्रकार दिवस के निमित्त ठाणे रोटरी क्लब की तरफ से रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार शुक्ल को सम्मानित किया गया।
आपको बता दें केमिकल इंजीनियर रहे अनिल शुक्ल को कॉलेज के दिनों से ही पत्रकारिता से मोह बना था ।वे विभिन्न अखबारों और मैगजीन में कॉलम और पत्र लिखते थे । उन्होंने मेन स्ट्रीम पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1996 में की थी । प्रिंट और न्यूज चैनल दोनों का अनुभव रहा है । इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के संझाजनसत्ता ,दोपहर, सामना , इंडिया टीवी , एनडीटीवी से जुड़े रहे।
वर्तमान में पिछले कई सालों से वे टाइम्स ऑफ ग्रुप के नवभारत टाइम्स में ठाणे ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं । विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक से संस्थानों से जुड़े अनिल शुक्ल को उनकी ईमानदार पत्रकारिता के लिए इससे पूर्व भी सम्मानित किया गया है ।