एनबीडी मुलुंड,
समाजसेवी स्व. उमेश रामचंद्र पाटील के स्मरणार्थ संतोष अबगुल प्रतिष्ठान के मार्गदर्शन में आशीष पाटील द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन मुलुंड हाई स्कूल हॉल, चंदन बाग़ रोड़, मुलुंड प. पर किया गया l
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संजय माली (सुप्रसिद्ध समाजसेवक ),डॉ. सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड असोसिएशन ),
जगदीश शेट्टी (शिवसेना नेता, मुलुंड),
राकेश मिश्रा (शिक्षा विद) उपस्थित रहे l
इस शिविर में 174 युवकों ने रक्तदान किया l यह शिविर महात्मा गाँधी रक्तपेढ़ी, ठाणे के सहयोग से संपन्न हुआ l
रक्तदान करने वाले युवक /युवतियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया l
शिविर को सफल बनाने में सौ. प्राची पाटील, विजय पिनमोचा, मयूरेश आम्बोकर, वैभव अडविलकर , अंकिता अंबोकर, अमृता पिनमोचा एवं मुलुंड के अनेक मंडलो का विशेष योगदान प्राप्त हुआ l
