धरोहर संरक्षण सेवा संगठन की संस्कृत संवाद यात्रा बैठक संपन्न

Sanskrit Samvad Yatra meeting of Heritage Conservation Service Organization concluded navbharat darpan

भायंदर: सनातन धर्म का अर्थ है शाश्वत या ‘सदा बना रहने वाला’, यानी जिसका न आदि है और न अंत। इसे दुनिया के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक माना जाता है। सनातन धर्म की बुनियाद सत्यम् शिवम् सुंदरम् पर आधारित है। यह विचार धरोहर संरक्षण सेवा संगठन द्वारा आयोजित संस्कृत संवाद यात्रा बैठक में राष्ट्रीय कथावाचक धर्म गुरु वशिष्ठ महाराज ने व्यक्त किए।

यह कार्यक्रम संगठन के 25वें पड़ाव पर उत्सव हॉल, नवघर रोड, भायंदर पूर्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, पूर्व मंत्री महादेव जानकर, महक चौधरी, पूर्व मनोनीत नगरसेवक भरत मिश्रा, और युवा समाजसेवी भास्कर चौबे सहित कई मान्यवर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य:
धर्म गुरु वशिष्ठ महाराज ने सभा को संबोधित करते

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *