बोरीवली विधानसभा में सजंय उपाध्याय को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद

बोरीवली विधानसभा में सजंय उपाध्याय को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद
कार्यकर्ताओं ने कहा रिकॉर्ड मतों से होगी सजंय की जीत

एनबीडी संवाददाता,
बोरीवली विधानसभा से संजय उपाध्याय को भाजपा कैंडिडेट बनाए जाने के उपरांत से ही समर्थकों में काफी उत्साह दिख रहा है। आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है,वइसके बावजूद भी संजय उपाध्याय के कार्यकर्ता संजय उपाध्याय के साथ काफी ग्राउंड अस्तर पर चुनाव प्रचार करते दिखे । ऐसा माना जा रहे हैं कि उन्हें जनता के आशीर्वाद से बोरीवली विधानसभा से भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी ।

पीयूष गोयल ने व्यक्तव्य में सजंय उपाध्याय के लिए लोगों से वोट मांगते हुए कहा, उत्तर मुंबई को बेहतर बनाने के लिए हम लगातार एक के बाद एक अनेक उपक्रमों पर काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में कौशल विकास केंद्र के द्वारा दस लाख रोजगार के अवसर खड़े करने, उत्तम आरोग्य सुविधा हेतु एक विशाल अस्पताल का निर्माण, यातयात में लगाने वाले समय को कम कर गतिशील मार्ग के लिए योजना आदि पर हमारी पैनी नजर है। हमें इसीलिए जनता का वोट रूपी आशीर्वाद चाहिए।

संजय उपाध्याय ने मीडिया से कहा, में अपने भाषण में उपस्थित नागरिकों से कहा कि, मैं बोरिवली की पारम्परिक वर्षों से भाजपा को समर्थन देनेवाले मतदाता को आश्वासन दिया कि आपकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। बोरीवली का विकास करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करूँगा।

समर्थक सुनील सिंह ने बताया कि, बोरिवली दहिसर के प्रतिष्ठित चिकित्सक(डॉक्टर), चार्टर्ड अकाउंटेट,समाजसेवी, रहिवासियों की सोसायटी और वकील सहित सभी वर्ग की जनता सजंय को आशी दे रहे हैं।

20 तारीख को चुनाव के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और सजंय उपाध्याय भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए बोरिवली पश्चिम में जगह जगह कार्यक्रम हो रहा है। इन कार्यक्रमों में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने अपने भाषण में लोगों को शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *