सामयिक मंथन का 20 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

मुंबई- सामयिक मंथन पत्रिका का 20 वां स्थापना दिवस समारोह तुलसियानी चैंबर्स,
नरीमन पाइंट,मुंबई पर समारोह पुर्वक वरिष्ठ समाज सेवी एवं सी.ए.आर.एल.काबरा के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। उद्योगपति कैलाश अग्रवाल ने दीप
प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ सी.ए. रामस्वरूप सामरिया एवम संचालन डॉ.देवेन्द्र मिश्र (संपादक सामयिक मंथन) ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में दामोदर काबरा (वरिष्ठ समाज सेवक एवं सी.ए.) उपस्थित रहे।
समारोह में समाज सेवी एवं उद्योगपति अशोक दम्मानी को माहेश्वरी रत्न एवम राजेन्द्र सागरमल धुवालेवाला (समाज सेवक एवं उद्योगपति) को समाज रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामयिक मंथन के दो विशेषांक का विमोचन समाज सेवक सत्य नारायण काबरा के शुभहस्तों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में उद्योगपति रामनारायण सोमानी,रामविलास माहेश्वरी,
डॉ.बाबूलाल सिंह (वरिष्ठ समाज सेवी),डॉ.आर. एम.पाल
(शिक्षाविद)सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन में डॉ.बाबूलाल सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo