बदलापुर महोत्सव Badlapur Mahotsav के सामूहिक विवाह में ड्रोन से होगी गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा

बदलापुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में ड्रोन से होगी गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा Rose petals will be showered by drone in the mass wedding of Badlapur Mahotsav.

बदलापुर महोत्सव Badlapur Mahotsav के सामूहिक विवाह में ड्रोन से होगी गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा

विधायक रमेश मिश्रा ने पूर्ण करवाई तैयारियां किया निरीक्षण बदलापुर महोत्सव

गोमती आरती, महोत्सव गीत, धोबिया लोकनृत्य, नटवरी कत्थक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का दिखेगा झलक..
एनबीडी संवाददाता,

जौनपुर के बदलापुर महोत्सव का आगाज़ सिर्फ कुछ घण्टों बाद अर्थात 7 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रहा है। यह दो दिवसीय महोत्सव सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है। इस महोत्सव में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे। वे सुबह 11 बजे जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद, वे जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:45 बजे से सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद, दोपहर 1:45 बजे से सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शाम 3:20 बजे से बदलापुर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।

विधायक रमेश मिश्रा ने पूर्ण करवाई तैयारियां किया निरीक्षण | बदलापुर महोत्सव

विधायक ने महोत्सव के संबंध में की गई तैयारियों की पूर्ण समीक्षा कर ली है और पूरी तैयारी हो चुकी है। महोत्सव में विभिन्न विभागों के शिलान्यास, उद्घाटन, स्टॉल लगाई गई है। सामूहिक विवाह के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों के संबंध में जानकारी साझा की जाएगी

बदलापुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में ड्रोन से होगी गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा Rose petals will be showered by drone in the mass wedding of Badlapur Mahotsav.
आपको बता दें इस महोत्सव में कई कार्यक्रम होंगे, जिनमें से कुछ ये है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है । इसमें ड्रोन से वर-वधू पर गुलाब के फूल की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा की जाएगी।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोमती आरती, महोत्सव गीत, धोबिया लोकनृत्य, नटवरी कत्थक आदि की झलक दिखाई देगी।

बदलापुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में ड्रोन से होगी गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा Rose petals will be showered by drone in the mass wedding of Badlapur Mahotsav.

Follow for more update NAVBHARATDARPAN

Share

One thought on “बदलापुर महोत्सव Badlapur Mahotsav के सामूहिक विवाह में ड्रोन से होगी गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *