1 जनवरी को धूमधाम से भांडुप में मनाया जाएगा आर डी यादव का जन्मदिवस..
मुंबई संवाददाता,
उत्तर भारतीय समाज सहित सभी समाजों के हित के लिए कार्य करने वाले झोपड़पट्टी मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष आर डी यादव का नए साल 1 जनवरी 2025 को बड़े ही धूमधाम से जन्म दिवस मनाया जाएगा।
आरडी यादव के शुभचिंतकों द्वारा आयोजित यह जन्मोत्सव भांडुप पश्चिम, लिंक रोड, डी मार्ट के ऑपोजिट स्थित उनके कार्यालय के सामने शाम 7 बजे से 10 बजे तक मनाया जाएगा। लोगों से मिलने के लिए वे शाम को आयोजन में उपस्थित रहेंगे जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचेंगे ।
आर डी ने मीडिया से कहा यह लोगों का प्यार है जो लोग इस तरह का आयोजन हमारे जन्मदिवस पर कर रहे हैं । मैं उन सब मित्रों का शुक्रगुजार हूं। मैं कोशिश करूंगा की इसी तरह अपने अंतिम जीवन के क्षणों तक उनके दुख-सुख में सदा खड़ा रहूं और हर संभव मदद के लिए आगे बढ़ कर कार्य करता रहूंगा।