मुंबई: भांडुप में उत्तर भारतीय समाज सहित सभी समाजों के हित के लिए कार्य करने वाले भाजपा झोपड़पट्टी मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष आर डी यादव का 1 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने केक काटकर व पुष्पगुच्छ जैसे अन्य भेट देकर जन्मदिवस मनाया।
आपको बता दें रामदौर यादव के शुभचिंतकों द्वारा आयोजित जन्मदिवस भांडुप पश्चिम, लिंक रोड, डी मार्ट के ऑपोजिट स्थित उनके कार्यालय के सामने मनाया गया। जहाँ बड़ी संख्या में हर वर्ग जे लोगों ने पहुँच कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर ईशान्य मुंबई बीजेपी अध्यक्ष दीपक दलवी,कांग्रेस के मंगला शुक्ला, बीजेपी उभामो उपाध्यक्ष विजय सिंह,के आर सिंह,दयाशंकर सिंह,गुलाब दुबे, मनीष तिवारी ,अविनाश पांडेय, कवि सदाशिव चतुर्वेदी, मनोज सिंह, आरके मिश्रा, राजेश गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में लोग जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचें।
आर डी यादव ने मीडिया से कहा यह लोगों का प्यार है। उन्होंने इस तरह का भव्य आयोजन हमारे जन्मदिवस पर किया मैं उन सब मित्रों का शुक्रगुजार हूं। मैं कोशिश करूंगा की इसी तरह अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक उनके दुख-सुख में सदा खड़ा रहूं और हर संभव मदद के लिए आगे बढ़ कर कार्य करता रहूंगा। हमनें चाहे भाजपा पार्टी हो या हमारा समाज सबके लिए सदैव तटस्थ होकर जमीनी स्तर पर कार्य किया है आगे भी करता रहूंगा।