घाटकोपर पश्चिम में राम का आएगा फिर राज,राम कदम को सभी वर्गों से मिल रहा है आशिर्वाद

घाटकोपर पश्चिम में राम का आएगा फिर राज,
राम कदम को सभी वर्गों से मिल रहा है आशिर्वाद

घाटकोपर पश्चिम का विधानसभा चुनाव भले ही दिलचस्प होते जा रहा है लेकिन वहां के सिटिंग विधायक राम कदम का पडला भारी दिखाई दे रहा है जब वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं तो उन्हें हर वर्गों के लोगों का आशीर्वाद मिलते दिखाई दे रहा है।
इस चुनाव में राम कदम को हारून खान और शिंदे की शिवसेना का भी समर्थन मिला हुआ है. हारून खान के अनुसार कॉंग्रेस और उबाठा कितनी भी कोशिश कर ले ,उनका जीत तो क्या जीत के अंक के आसपास भी पहुंचना मुश्किल है. समर्थक अशोक दुबे कहते है कि रामकदम जन नेता है। वो लोगों बीच मे रहकर उनके हित का काम करते हैं। हम दावे के साथ कहतें हैं कि, घाटकोपर पश्चिम में जनता के आशीर्वाद से फिर से आएगा राम का राज।

Ram Kasma

आपको बता दें घाटकोपर पश्चिम से मनसे ने गणेश चुक्कल को फिर उम्मीदवारी दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार गणेश चुक्कल काफी दमखम से चुनाव लड़ रहे है. गणेश जितना जोरशोर से लड़ेगे उतना नुकसान उबाठा का होगा यह भी जगजाहिर है.

बीजेपी घाटकोपर पश्चिम में काफी मजबूत स्थित में दिख रही है। ऐसे हालत मे राम कदम वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव की तरह ही 80,000 मतों के आसपास नजर आ रहे हैं. इस राजनीतिक गणित को ध्यान में रखा जाए तो कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक राम कदम करीब 15 से 20 हज़ार मतों से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार संजय भालेराव को शिकस्त दे सकतें हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *