मुलुंड के ब्रम्हाडेश्वर मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया

एनबीडी संवाददाता मुलुंड,
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था । उसी के उपलक्ष में आज पूरे देश में श्री राम भगवान का अयोध्या में विराजमान होने के उपलक्ष्य में प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया । इसी कड़ी में मुलुंड स्थित ब्रम्हाडेश्वर मंदिर में मनीष तिवारी की अध्यक्षता में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और विशेष पूजा-अर्चना की। इस दिन को ऐतिहासिक मानते हुए, कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने राम भक्तों के बीच एकजुटता और श्रद्धा का प्रदर्शन किया।

मनीष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए एक गौरवमयी क्षण है, और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से देश भर में राम की उपस्थिति और भव्यता का प्रतीक स्थापित हुआ है। मंदिर में आयोजित भव्य पूजा कार्यक्रम में भक्तों ने संकल्प लिया कि वे राम के आदर्शों और मर्यादा को जीवन में आत्मसात करेंगे।

इस अवसर पर समाजसेवी अविनाश पांडेय, आनंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, आरके मिश्रा, दिनेश पाल,सुभाष सिंह,नरसिंह डुब्बा, हजारी सिंह, प्रमोद आदि सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और मंदिर के भक्तों ने मिलकर राम के दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Share