एनबीडी मुलुंड,
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के प्रवक्ता राकेश शेट्टी के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी (MVA) ने एम.टी. अग्रवाल हॉस्पिटल के निजीकरण के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित मुलुंडकरों ने इसमें भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाया । साथ उन्होंने कहा हम भाजपा सरकार की “चंदा दो, धंधा लो” नीति का विरोध करते हैं ।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के प्रमुख नेता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, जिनमें “हॉस्पिटल आमचा – हक्काचा नाही कुणाच्या बापाचा!” प्रमुख रहा।

राकेश शेट्टी ने बीएमसी के सहायक आयुक्त और अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरकार पर ₹300 करोड़ के अस्पताल को मात्र ₹1 प्रति वर्गफुट में बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि निजीकरण तुरंत रद्द किया जाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति को प्राथमिकता दी जाए। इस विरोध प्रदर्शन ने मुंबई में स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।