एनबीडी मुंबई,
आर. आर. एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल/कॉलेज, म्हाडा, मुलुंड (पूर्व) में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर मराठी व अंग्रेज़ी माध्यम के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय, जूनियर कॉलेज, बी.एड. कॉलेज तथा होटल मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

ड्राइंग, मूर्ति निर्माण, नृत्य एवं गीत प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संगठक प्रनिल नायर, उपाध्यक्ष बी. के. तिवारी, गोविन्द सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, प्रसन्ना ताठरे, डॉ. सचिन सिंह, पत्रकार अनिल शुक्ला एवं अविनाश पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मोहनलाल राज, राजेंद्र उठवाल, रइस खान, मनीष ठक्कर एवं निक्सन ने किया।
अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. आर. आर. सिंह और महासचिव रामचंद्र सिंह द्वारा तुलसी पौधा भेंट कर किया गया। प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।