मुलुंड में मिहिर कोटेचा( Mihir Kotecha) का प्रचार-प्रसार जोर पर

MIHIR KOTECHA MULUND

मुलुंड में मिहिर कोटेचा का प्रचार-प्रसार जोर पर,(Promotion of Mihir Kotecha in full swing in Mulund,)

5 साल किया विकास, अब जनता हमें दे रही आशीर्वाद

कार्यकर्ता का 1 लाख वोटो से जीतने का दावा,एकतरफा दिख रहा चुनाव

एनबीडी संवाददाता, अविनाश पांडेय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के सिर्फ दो दिन और शेष हैं। ऐसे में सभी पार्टियों अपने पूरे दम-खम से जनता के बीच जाकर अपना प्रचार कर रहे हैं । मुलुंड विधानसभा की बात करें तो यहां पर भाजपा प्रत्याशी Mihir Kotecha मिहीर कोटेचा की टीम हाईटेक तरीके से प्रचार कर रही हैं। बीती शाम को मिहीर ने कॉलोनी के एरिया में भब्य रैली निकाली थी। एक खास बात जो यहाँ दिखाई दिया जिसमें यूपी तर्ज पर फेमस बाबा का बुलडोजर भी रैली में लोगों को खूब आकर्षित कर रही थी।

buldozer at mihir kotecha raily

23 तारीख को मुलुंड में जीत का इतिहास दुहराया जाएगा

हमने मिहीर कोटेचा Mihir Kotecha से जब बात की तो उन्होंने कहा,मैं इस चुनाव को हल्के में नहीं ले रहा हूँ। मैं अतिआत्मविश्वासी नहीं हो सकता और पूरी लगन से काम कर रहा हूँ। सभी मतदाताओं से मिल रहा हूँ। उनकी ज़रूरतों को समझ रहा हूँ, और मुझे लोगों का समर्थन मिला है। जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया है और विकसित महाराष्ट्र को प्राप्त करने के लिए समर्थन का वचन दिया है। जनता के आशीर्वाद से हम इतिहास दोहराने जा रहे हैं, 23 नवंबर को चुनाव जीतने जा रहे हैं।

1 लाख से जीत रहे हैं चुनाव…

mihir kotecha and manish tiwarimihir kotecha and manish tiwari

 

रैली के दौरान प्रचारक व मुलुंड अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा पिछले लोकसभा में भी हमने मुलुंड विधानसभा से करीब 60 हजार की लीड ली थी इस बार Mihir Kotecha मिहीर भाई करीब एक लाख की लीड लेकर विजय हासिल करेंगे।

मिहीर की रैली में महिलाओं का एक अलग समूह शामिल था। जिसमें मुख्य रूप से गृहणियां थीं। वे अपने साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के बोर्ड लेकर रैली में शामिल हुईं, जिसपर मुंबई में हुए विकास के बारे में संदेश लिखा था Mihir Kotecha। महिला ने बातचीत बताया, भाजपा के दौर में तेजी से मुंबई मेट्रो का बिछाए जा रहे जाल से एमएमआर में आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।

एकतरफा लग रहा है चुनाव..

रैली के रास्ते में एक फल विक्रेता ने मौजूदा विधायक कोटेचा की ओर हाथ हिलाकर कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि यह एकतरफा चुनाव है, जिसमें मजबूत विपक्ष का बड़ा अभाव है। मिहीर मुलुंडकरों के ले निश्चित रूपसे अच्छा कार्य कर रहे हैं। लेकिन एक कमी है जो आगे इन्हें ध्यान देना चाहिए। सभी मेट्रो परियोजनाएं कब अंतिम रूप लेंगी, यह एक बड़ी चिंता का विषय है।मुलुंड को जोड़ने वाली मेट्रो-4 सहित कई परियोजनाएं विलंबित हो चुकी हैं। आशा करते है जीतकर आने के बाद इसपर कदम उठाएंगे।

mihir kotecha mulund

Mihir Kotecha

 

हिंदी में ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें सिर्फ NAVBHARAT DARPAN पर!

NAVBHARAT DARPAN आपकी सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां आपको देश-दुनिया की खबरें, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, खेल जगत और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की ताज़ा जानकारी सबसे पहले मिलती है।

हमारे साथ जुड़े रहें और हर पल के अपडेट्स के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें: NavBharat Darpan,
साथ ही इंस्टाग्राम पर भी जुड़ें: navbharatdarpan1

आपकी पसंदीदा खबरों के लिए हमेशा हमारे साथ रहें! 🌟

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *