मुलुंड में प्रेरणा रास 2025: परंपरा और आधुनिकता का संगम बनेगा 11 दिवसीय उत्सव

एनबीडी मुंबई,

मुलुंड के कालिदास ग्राउंड पर इस वर्ष भी गरबा-डांडिया का सबसे बड़ा उत्सव सजने जा रहा है। लगातार 18वें वर्ष आयोजित होने वाला “प्रेरणा रास 2025” इस बार और भी भव्य रूप में सामने आएगा। सोमवार 22 सितंबर से गुरुवार 02 अक्टूबर तक कुल 11 दिनों तक यह आयोजन श्रद्धालुओं और खेलैयों को थिरकने पर मजबूर करेगा। इस वर्ष माता भवानी की कृपा से एक अतिरिक्त दिन मिलने के कारण उत्सव का जोश दोगुना हो गया है।

ईशान्य मुंबई के लोकप्रिय जनसेवक मनोज कोटक के मार्गदर्शन में “प्रेरणा परिवार” टीम नवरात्र महोत्सव का आयोजन कर रही है। विशेषता यह है कि पिछले 18 वर्षों से एक ही मैदान पर लगातार एक ही आयोजक द्वारा सार्वजनिक नवरात्र का आयोजन किया गया है और यह गौरव केवल “प्रेरणा रास” को ही प्राप्त है।

हर दिन की शुरुआत शाम 7 बजे माता अंबे की आरती से होगी। विशाल LED मंच पर प्रसिद्ध गायक शरद लष्करी अपनी मधुर धुनों से समां बांधेंगे, जबकि उनके बैंड की सुरलहरियां श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगी। “अषाढ़ी गायक” निरव बारोट अपने लोकगीतों से माहौल में रौनक भरेंगे। वहीं, “कोकिळकंठी” दिव्या जोशी गणात्रा और भावना गडा अपनी अनोखी शैली में प्राचीन व आधुनिक गरबा-लोकगीतों का रंगारंग संगम प्रस्तुत करेंगी।

इस आयोजन की पहचान बन चुकी आकर्षक प्रतियोगिताएं, आरती स्पर्धा, वरिष्ठ नागरिक राउंड और विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम इस बार भी लोगों को बांधे रखेंगे। ध्वनि और संगीत को अद्वितीय बनाने के लिए “ऑडियो डायमेंशन” की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त टीम तैयार है।

प्रेरणा रास के पारंपरिक आयोजन पर मनोज कोटक ने कहा, “प्रेरणा रास ने केवल मुलुंड ही नहीं बल्कि ईशान्य मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में भी अप्रतिम लोकप्रियता हासिल की है। यह महोत्सव माता अंबे की भक्ति और आस्था को आधुनिकता के साथ जोड़ते हुए नवरात्रि की सच्ची पहचान बना है। वर्ष 2025 में भी हम भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं।”

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo