प्रदीप कुमार शुक्ल को मिला “स्वामी विवेकानंद आदर्श रत्न सम्मान 2025

एनबीडी मुंबई,

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए परशुराम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार शुक्ल को “स्वामी विवेकानंद आदर्श रत्न सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया गया, जो सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु उनके सतत प्रयासों की सराहना के रूप में दिया गया है।

श्री शुक्ल को यह सम्मान उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता, नेतृत्व और सामुदायिक विकास में सक्रिय भूमिका के लिए दिया गया है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाने, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में अहम योगदान दिया है। यह सम्मान समारोह ANI, ThePrint, Zee5 जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों के समर्थन से संपन्न हुआ।

सम्मान पत्र पर वर्थी वेलनेस फाउंडेशन की निदेशक सोम्या बाजपेयी और सह-संस्थापक शौर्य तिवारी के हस्ताक्षर अंकित हैं। इस वैश्विक स्तर के गौरवपूर्ण सम्मान से श्री शुक्ल के सामाजिक कार्यों को नई पहचान मिली है और यह अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo