मुलुंड मैराथन में बड़ी संख्या में दौड़ें लोग, 250 पुलिसकर्मी भी बने फिट इंडिया का हिस्स

एनबीडी मुंबई,

मुलुंड में ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत स्थानीय विधायक मिहीर कोटेचा के तत्वावधान में मुलुंड मैराथन का सफल आयोजन किया गया । इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस विशेष आयोजन में पुलिस परिमंडल 7 के लगभग 250 पुलिस अधिकारियों और अमलदारों ने ‘ड्रग फ्री मुंबई’ और ‘साइबर सिक्योर मुंबई’ के संदेश को फैलाने के लिए दौड़ में हिस्सा लिया।

जोन 7 के डीसीपी विजयकांत सागर ने कहा, इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाना था। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर न केवल अपनी तंदुरुस्ती को दर्शाया, बल्कि समाज में ड्रग्स के दुष्प्रभावों और साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया।

विधायक मिहीर कोटेचा ने इस आयोजन के दौरान कहा, “हमारा लक्ष्य मुंबई को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है, बल्कि इसे एक सुरक्षित और सुरक्षित स्थान भी बनाना है। इस मैराथन के जरिए सभी भागीदारों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वस्थ रहने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

आयोजन में शामिल मुलुंड पुलिस स्टेशन के वृष निरीक्षक अजय जोशी सहित सभी पुलिस अधिकारी और अमलदारों ने अपनी सजगता और फुर्ती के साथ दौड़ लगाकर एक नई मिसाल कायम की। साथ ही विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक वर्ग सहित मुलुंडकरो ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo