
मुलुंड में बीजेपी मिहीर कोटेचा का पलड़ा भारी
इस अभियान में बीजेपी नेता #ManojKotak, देवीरिया #विधायक सलभमणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, #प्रभाकरशिंदे, #मनीष तिवारी ,सजंय शर्मा, #नील सौमेया आदि #bjp नेता शामिल हुए.
इस अभियान में बीजेपी नेता #ManojKotak, देवीरिया #विधायक सलभमणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, #प्रभाकरशिंदे, #मनीष तिवारी ,सजंय शर्मा, #नील सौमेया आदि #bjp नेता शामिल हुए.
नवी मुंबई. राज्य मंत्रिमंडल द्वारा बारी समाज के लिए संत श्री रूपलाल महाराज आर्थिक विकास महामंडल को मंजूरी देने से संत रूपलाल महाराज के स्मारक का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ की निधि मंजूर की है
मुंबई महानगर की इकाई अग्रवाल युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक यात्रा एवं पर्यटन आयोजनों में विशेष स्थान रखती है
भारत का रूस के साथ व्यापार घाटा लगभग 57 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो 2022 से रूस से बड़े पैमाने पर कच्चे तेल की खरीद के कारण है। इसी साल जुलाई में, भारत और रूस ने 2030 तक अपने व्यापार को 100
सभा के अंत में, फडणवीस ने कैप्टन तमिल सेल्वन के काम की सराहना करते हुए जनता से अपील की कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि तमिल सेल्वन अपनी प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र के लिए काम करते हैं और जब तक वह कार्य को पूरा नहीं कर लेते, चैन से नहीं बैठते।
इज़राइली सेना ने 10 नवंबर को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला किया, जिसमें हाजिर क्षेत्र की ‘नसर’ एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के नए कमांडर अयमान मुहम्मद नबुलसी को मार गिराया गया।
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान एक ही चरण में 288 सीटों पर मतदान होंगे. हालांकि, ये बात हर एक को पता होता है कि चुनाव के दौरान हर पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है, जिसमें वादों की बौछार कर देती है. रोजगार से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सुरक्षा तक, हर वर्ग को साधने की कोशिश की जाती है. महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास आघाडी ने भी पिछले विधानसभा चुनाव के लिए मैनिफेस्टो जारी किए थे. फिर से अगले 5 साल के लिए वादे किए गए हैं. ऐसे में, एबीपी न्यूज ने 2019 में किए गए वादों की पड़ताल की है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटकोपर में सभा को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन में कहा की ईशान्य मुंबई के सभी सीटों पर महायुती के कैंडिडेटो का जीत सुनिश्चित है। मुलुंड में मिहीर कोटेचा और घाटकोपर से पराग शाह भारी मतों से विजई होंगे।
महाराष्ट्र सहित पूरे मुंबई में चुनावी सरगर्मी अब तेज हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह ने बोरीवली विधानसभा के प्रत्याशी संजय उपाध्याय को की रैली को संबोधन किया उन्होंने संजय के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा। Home Minister Amit Shah sought votes for Sanjay Upadhyay, BJP candidate in Borivali