एनबीडी मुंबई,
युवा समाजसेवी डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन) के जन्मदिवस पर
सम्मान समारोह कादम्बरी क्लिनिक, भांडुप एवं केशव पाड़ा, मुलुंड प. पर आयोजित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, मुंबई कॉंग्रेस के महासचिव डॉ. आर. आर. सिंह, समाजसेवक बीरेंद्र पाठक,डॉ. आर. एम. पाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव (फ़िल्म निर्माता),कांग्रेस नेता संतोष विश्वकर्मा, राजेंद्र उठवाल, रइस खान, भगवान किशोर तिवारी, शानू शेख,एड.शरीफ खान,रमेश कांबले,मैथ्यु चेरियन, विपुल गोगरी, मोहित सिंह,राजेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा,दयाशंकर पाल,मनीष सोनेजी,अविनाश पाठक,राज
कुमार सिंह,ओमकार सिंह,राकेश मिश्रा, नितेश सिंह,महानन्द सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह,पत्रकार सुशील कुमार पाण्डेय, संतोष जैसवार ने शाल, पुष्पगुच्छ, भेंट वस्तु प्रदान कर डॉ. सचिन को उज्जवल भविष्य हेतु शुभेच्छा
प्रदान किया l
कादम्बरी क्लिनिक भांडुप पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगला शुक्ला, अजय पटेल,सुधाकर मिश्रा, सुनील यादव, अनिल पाण्डेय,
राजेंद्र मिश्रा, विकी शर्मा, राजेश मिश्रा, भीमराव वाकोड़े, सुमीत वाकोड़े, जनार्दन, ओमकार एवं भांडुप के चिकित्सक डॉ.गणेश जायसवाल, डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. सुनील मिश्रा,डॉ. जंगबहादुर,डॉ. गिरी,डॉ. संजय शुक्ला,डॉ. जुवेकर, डॉ. शर्मीला जैन, डॉ. सुधीर मेनन, डॉ. अनिल चांडक, डॉ. अशोक नरोड़ा, डॉ अनिल यादव, डॉ. जीतेन्द्र पवार,डॉ. योगेश नावडकर ने शाल, पुष्प
गुच्छ देकर शुभकामनायें दिया l