पट्टी रामकोला में 17 मई को के.एफ. हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह होंगे मुख्य अतिथि

स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी नई उड़ान

एनबीडी प्रतापगढ़,

पट्टी तहसील के रामकोला गांव में 17 मई 2025, शनिवार को के.एफ. एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा निर्मित 100 बेडो से लैस के.एफ. हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है । यह हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में श्री राकेश कुमार सिंह (ब्लॉक प्रमुख पट्टी), श्री रंजीत प्रताप सिंह (ब्लॉक प्रमुख मंगरौरा) और श्री कमलाकान्त यादव (ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा) उपस्थित रहेंगे।

के.एफ. हॉस्पिटल के उद्घाटन का आयोजन रामकोला स्थित साईं बाबा मंदिर के पीछे किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय जनता को न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

हॉस्पिटल का संचालन के.एफ. एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा, जिसके सचिव श्री राजकुमार सिंह और अध्यक्ष श्री सुशील सिंह हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

यह अस्पताल आने वाले समय में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, जहां गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo