कंबल पाकर खिले वंचितों के चेहरे..
एनबीडी जौनपुर संवाददाता,
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह द्वारा अपने पैतृक गांव सहोदरपुर तेजी बाजार, जौनपुर में 2000 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने पूरी दुनिया को अपनी वाकपटुता , दूर दृष्टि ,पक्का इरादा , कठोर निर्णय तथा कविताओं का लोहा मनवाया। वे भारत माता के ऐसे सपूत रहे, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। संघर्षों का डटकर मुकाबला किया। अजातशत्रु की तरह राजनीति को एक नई दिशा दिया। उन्होंने कहा कि जौनपुर मेरा घर है, और यहां के लोग मेरे परिवार की तरह हैं। मैं यहां कुछ देने नहीं बल्कि आप सब का आशीर्वाद लेने आया हूं।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह, ग्राम प्रधान जड़ावती सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष भूपेश सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा , रिंकू सिंह, समाजसेवी सुरेश तिवारी, पत्रकार प्रमोद पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।