मुलुंड में उत्तर भारतीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन North Indian Deepawali love meeting organized in Mulund
एनबीडी संवाददाता,
उत्तर भारतीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह* का आयोजन मुलुंड हाई स्कूल, चंदन बाग़ रोड, मुलुंड पर उत्तर भारतीय
संगम द्वारा किया गया l
इस अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक रॉबीन यादव सभी का मनोरंजन किया l
समारोह की अध्यक्षता रमाशंकर तिवारी एवं संचालन डॉ बाबूलाल सिंह ने किया l
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में राकेश शेट्टी (म वि आ -कांग्रेस उम्मीद वार),मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह, सचिव किशोर मुंडेकल, उत्तम गीते (जिला कार्याध्यक्ष ), डॉ आर आर सिंह (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), समाजसेवी के. एन सिंह, बीरेंद्र पाठक, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुक्खु गुप्ता,मंगला शुक्ला,मदनलाल मौर्य,रमेश यादव,अब्दुल जे खान,सफतुल्ला चौधरी उपस्थित रहे l
आयोजक डॉ. सचिन सिंह,डॉ. आर.
एम.पाल,अमित जायसवाल, शिवनारायण जायसवाल, ओमप्रकाश जैसवार, मोहित सिंह, बबिता गुप्ता, शरीफ खान, अनिरुद्ध दुबे ने गमछा एवं पुष्प गुच्छ देकर किया ल
समारोह में महिला नेता नीता जोशी, अश्विनी पोछे, अलका सावला,
कालिंदा शिंगाड़े,भारती बागवे, पुष्पा साकरी , मीना सोलिया, सौ. भागवत, आस्था गुप्ता, गायत्री पाल, का सम्मान किया गया l
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में बाबूराम चौधरी,रविन्द्र अग्रवाल
शशिकांत यादव,हरीश गुप्ता,अरविंद यादव,राजेंद्रउटवाल,प्रकाश जैसवाल,
रईस खान,संतोषसिंह,भरत चौबे,
अनिल यादव,सानू शेख,सोनू सिंह ,
अभयराज यादव,सुभाष पांडे,
जयभारत सिंह,दयाशंकर पाल,गया प्रसाद गुप्ता, दीनानाथ यादव,प्रकाश मौर्य,अनिल (छोटू)यादव,अरुण
यादव,अमित यादव, सुरेंद्र मिश्रा, जगदीश शर्मा, बॉबी शर्मा,आकाश पांडे, नितेश सिंह, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l