छुआछूत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ने की जरूरत: रामचंद्र जी

एनबीडी जौनपुर,

हिंदू समाज तभी ताकतवर और प्रभावशाली बनेगा जब समाज में व्याप्त छुआछूत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। छुआछूत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ने की नितांत आवश्यकता है। बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के बदलापुर स्थित आवास कमलम पर एक विशेष मुलाकात के दौरान काशी प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र जी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हम सभी ईश्वर की संताने हैं। आपस में भेदभाव करना प्रकृति और ईश्वर के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाकर समाज को छुआछूत मिटाने का संदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि भगवान राम को तो सभी मानते हैं परंतु भगवान राम की मानने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है, जिसे पूरी तरह से समाप्त किए बिना स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक विडंबना है कि भारत सरकार द्वारा इस दिशा में कठोर कानून बनाने के बावजूद लोगों के मन से यह बुराई पूरी तरह से निकल नहीं पा रही है। रामचंद्र जी ने कहा कि जिन लोगों ने मुगलों की तलवार और अंग्रेजों द्वारा दी गई लालच में भी धर्मांतरण नहीं किया, वे सभी पक्के सनातनी हैं। हमें ऐसे लोगों को गले लगाने की और उन्हें सम्मान देने की विशेष आवश्यकता है। इस अवसर पर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के अलावा विभाग प्रचारक, जौनपुर आदित्य जी तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo