भांडुप में 27 अप्रैल को राष्ट्रधर्म सम्मेलन 2025’ का होगा आयोजन

देशभक्ति और भारतीय संस्कृति का दिखेगा अनूठा संगम

एनबीडी भांडुप,

‘क्षत्रिय सेवा संस्था, मुंबई’ द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रधर्म सम्मेलन 2025’ का भव्य आयोजन रविवार, 27 अप्रैल को भांडुप स्थित जैनम हॉल में किया जाएगा। इस विशेष सम्मेलन में प्रमुख अतिथि मा. श्री मनोज कोटक जी (पूर्व सांसद – ईशान्य मुंबई) तथा विशेष अतिथि मा. श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी (विचारक, राष्ट्रवादी वक्ता, धर्मजागरण के योद्धा) शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, सम्मान एवं एक भव्य सांस्कृतिक संगम के रूप में किया गया है, जिसमें राष्ट्रधर्म से जुड़ी विचारधाराएं साझा की जाएंगी और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा दी जाएगी।

प्रवेश निशुल्क है, लेकिन सरकारी फोटो आईडी अनिवार्य होगी।

कार्यक्रम विवरण:

दिनांक: रविवार, 27 अप्रैल 2025

समय: दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक

स्थान: जैनम हॉल, एल.बी.एस. रोड, भांडुप, मुंबई

संपर्क:

9930903777, 9820409089, 9892960305, 9322524838

संयोजक: अभिनेष सिंह एवं अरविंद सिंह

“आज का भारत सिर्फ एक भूगोल नहीं, बल्कि एक विचार है। राष्ट्रधर्म सम्मेलन उसी विचार की चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। हमारी संस्कृति और धर्म की जड़ें जितनी गहरी हैं, उतना ही मज़बूत है हमारा भविष्य।”

– कुंवर रणजय सिंह, अध्यक्ष – क्षत्रिय सेवा संस्था, मुंबई

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo